मुम्बई। मुंबई स्थित जी फोकस स्टूडियो, गोरेगांव द्वारा फ़िल्म गीतकार व निर्देशक अनीश राव और नवोदित अभिनेता बैजू राम व रीता चौहान के नवीनतम भोजपुरी गाने का प्रमोशन मुंबई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (इम्पा IMPPA) के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात निर्देशक मनोज ओझा एवं चर्चित फ़िल्म अभिनेता – निर्देशक डा. राजेश अस्थाना, विशिष्ठ अतिथि के रूप में विख्यात फाइनेंसर रवि कपूर, शशि कुमार पाण्डेय, निर्माता- निर्देशक विंध्या शुक्ला, अभिनेता रवि त्रिपाठी ने उपस्थित कलाकारों एवं टीम का हौसला अफजाई किया।
आगत सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात निर्देशक अनीश राव ने बताया कि उनके स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस द्वारा नए हिंदी, भोजपुरी गानों में हमेशा नए कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज नवोदित अभिनेता बैजू राम को फिल्मों और धारावाहिकों की मशहूर अभिनेत्री रीता चौहान के साथ डेब्यू किया जा रहा है। इन गानों के गायक व संगीतकार अनुज तिवारी, गायिका काजल राज, डीओपी रवि शर्मा, संपादन कृष्ण मुरारी यादव, डीआई रविन्द्र मौर्या, नृत्य निर्देशक संजय सुमन, पोस्ट प्रोडक्शन जी फोकस स्टूडियो, कास्टिंग प्रदीप साहू व श्याम यादव, कार्यक्रम व्यवस्थापक अभिनेता अमज़द अली तथा रूप सज्जा सीमा शर्मा हैं।
कार्यक्रम में काफी संख्या में फिल्मकर्मी मौजूद थे। उपस्थित कलाप्रेमियों ने मुक्तकंठ से गानों की प्रशंसा की। गाना प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने जमकर नृत्य किया। कुल मिलाकर कार्यक्रम काफी सफल और शानदार रहा।
46