औरंगाबाद / रांची । रांची का बेहद खूबसूरत कांके रिजॉर्ट गत 22 नवंबर की नजाकत भरी ठंडी शाम को बिहार के जाने-माने पत्रकार – संपादक डॉ. कमल किशोर – संजना किशोर की सुपुत्री डॉ. मुग्धा किशोर ( एमबीबीएस ) तथा धनबाद (झारखंड) के मनोज कुमार सिन्हा – रूना सिन्हा के सुपुत्र डॉ. शशांक सिन्हा ( एमएस , आर्थो ) के पावन परिणय का साक्षी रहा जहां वर – वधू पक्ष के तमाम लोगों एवं गणमान्य अतिथियों के आशीर्वचनों के साथ-साथ वैदिक मन्त्रों के मध्य दोनों ने अग्निदेव के सात फेरे लिए ।
इसके पूर्व 18 नवंबर की रात धनबाद में एक बेहद भव्य कार्यक्रम में तिलकोत्सव संपन्न हुआ और मेहंदी एवं संगीत, मंडप एवं हल्दी कलश की रस्में डॉ. कमल किशोर और संजना किशोर के औरंगाबाद स्थित आवास में 19 और 20 नवंबर को आयोजित की गई। नव दंपति को परिवार के तमाम सदस्यों के साथ-साथ समाज के गणमान्य लोगों का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
विवाह समारोह में परीलोक की तरह सजे रांची के कांके रिजार्ट में जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद एवं विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान समेत कई दिग्गज राजनीतिज्ञ, अधिकारी , चिकित्सक, संपादक , पत्रकार , उद्योगपति , व्यवसायी सहित कई गणमान्य व्यक्ति , बड़ी संख्या में परिजन वर – वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे वहीं बिहार और झारखंड के पत्रकारिता, राजनीति, प्रशासन से जुड़े कई बड़े चेहरे भी आशीर्वाद दे रहे थे । इस रेशमी शाम को अपनी खनकती आवाज से झारखण्ड की जानी – मानी ग़ज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी ने और यादगार बना दिया ।
औरंगाबाद स्थित आवास पर मंडप कार्यक्रम में आशीर्वाद देने बिहार के सहकारिता , वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव, विधायक आनंद शंकर , विधायक राजेश राम समेत हजारों की संख्या में शिक्षाविद , चिकित्सक, अधिकारी , बुद्धिजीवी, अधिवक्ता , गणमान्य नागरिक भी डॉ. कमल किशोर की बिटिया रानी को आशीर्वाद देने पहुंचे । बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो सके पर उन्होंने पत्र लिखकर नव दंपति को शुभकामनाएं दी । भारतीय खाद्य निगम नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक डॉ अजीत कुमार सिंह संसदीय समिति के साथ बेंगलुरु प्रवास के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने नव विवाहित दंपति को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की । गया के जाने-माने ऑर्थो सर्जन डॉक्टर नवनीत निश्चल ने भी नव दंपति को अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं । पटना के जाने-माने वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और पत्रकार बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता ने नव दंपति के लिए एक काव्यात्मक अभिनंदन पत्र समर्पित किया । 25 नवंबर को धनबाद में आयोजित रिसेप्शन के साथ यह मांगलिक कार्य संपन्न हुआ.
नवबिहार टाइम्स के संपादक डॉ. कमल किशोर – संजना किशोर और कौस्तुभ किशोर ने इस पूरे आयोजन में नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के विभिन्न भागों से पहुंचकर अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने वाले अपने तमाम अभिभावकों, शुभचिंतकों, मित्रों, परिजनों एवं विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताया है ।
86