गया।क्रिसमस डे के पूर्व संध्या पर बच्चों ने निकाली किलकारी बिहार बाल भवन से रैली हमारा गया सबसे सुंदर गया इस विषय को ध्यान में रखते हुए किलकारी बिहार बाल भवन के बच्चे गेवाल बिगहा से बड़ी संख्या में जुलूस निकाले सभी बच्चों के हाथों में अलग-अलग तख्तिया थी और उन तख्तियां में गया कि स्वच्छता को लेकर तरह-तरह के नारे लिखे थे बच्चे बड़े उत्साहित होकर स्वच्छता के गीत को गाते हुए स्थान गेवाल बिगहा से देवी स्थान चांद चौराहा कोइरि बारी और नूतन नगर होते हुए किलकारी पहुंचे बच्चों ने क्रिसमस की टोपियां लाल टोपिया पर रखी थी सांताक्लॉस बने हुए बच्चों के हाथों में झोलियां थी और वह सबको टॉफी बताते हुए सड़कों पर चल रहे थे बच्चों के साथ किलकारी बिहार बाल भवन के सभी शिक्षक और सभी कर्मी भी इस बड़ी बच्चों की रैली की इस बच्चों की रैली के हिस्सा बने रहे किलकारी में बच्चों ने क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर यीशु के जन्म दिवस को मनाया कैंपस में एक बड़े क्रिसमस ट्री के नीचे दो झोपड़ियां बनी थी उनमें माता मरियम के गोद में यीशु खेल रहे थे बच्चों ने केक काटकर तथा गीत गाकर क्रिसमस के इस कार्यक्रम को और सुंदर बना दिया किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से सभी बच्चों को केक और टॉफी देकर की कट की उपहार स्वरूप की और टॉफी देकर हौसला अफजाई की गई है बच्चों ने नृत्य भी किया और नाटक दीजिए बच्चों ने नाटक में सांता क्लॉस के को उन्हें उपहार देने के ऊपर नाटक तैयार किया था किलकारी बिहार बल भवन के भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बच्चों को क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दी हैं इस कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी सीआरपी मोहम्मद महमूद के साथ प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू प्रियंका कुमारी कल्पना कुमारी प्रवीण कुमार संदीप कुमार सिंह अंजली कुमारी सुरेंद्र कुमार अखिलेश्वर राय और चंदन मुखर्जी मनीष कुमार आदि ने भी क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर सभी बच्चों को बधाई दी
46