Live News 24×7 के लिए कैलाश गुप्ता की रिपोर्ट।
बिहार। शिक्षा विभाग द्वारा किया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी का निलंबन यह साबित करता है कि विभाग के अपर सचिव के द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के पद का प्रभार सौंपना सफल हो रहा है।
इसका ताजा प्रमाण राज्य के दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त के सचिव ने अपने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के पदीय दायित्वओं के प्रति तत्परता दिखाते हुए यह साबित कर दिया है कि दोषी बक्शे नही जाएंगे।
इन्होंने विभाग को सौंपे गए जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा, रवि कुमार के द्वाराबेंच डेस्क, समरसेबुल पम्प, फैब्रिकेटेड भवन निर्माण, व्हीलचेयर क्रय एवं भवन मरम्मती में भारी पैमाने पर है उगाही किया गया है।
वही टीआर 1 और 2 के काउंसिल में भ्र्ष्टाचार करने, अवैध उगाही करने के लिए एम०एल० एकेडमी में समानांतर जिला शिक्षा कार्यालय संचालित किए जाने तथा परीक्षा शाखा एम०एल० एकेडमी विद्यालय में संचालित कराए जाने के पठन-पाठन बाधित रहने जैसे गंभीर आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित है।
उक्त के आलोक में विभागीय निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने अपने पत्र संख्या 233 व 234 दिनांक 28.11.24 से जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा रवि कुमार को निलंबित कर मुख्यालय जन शिक्षा कार्यालय पटना किया है।
298