गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुँची बीबी शकीना का हुआ सफल सिजेरियन प्रसव, जच्चा बच्चा स्वस्थ

Live News 24x7
3 Min Read
  • सप्ताह के सातों दिन अनुमण्डलीय अस्पताल रक्सौल में उपलब्ध है सिजेरियन की सुविधा
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत की जाती है गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जाँच 
मोतिहारी : मोतिहारी सदर अस्पताल के साथ ही जिले के अनुमण्डलीय अस्पतालों में भी अब गर्भवती महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी के साथ ही सिजेरियन प्रसव का लाभ प्राप्त हो रहा है। इससे अब लोगों को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ता है। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि इस तरह की सुविधा नजदीकी क्षेत्र में मिलने से लोगों के समय के साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के पैसे की भी बचत हो रही है। अनुमण्डलीय अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार को गंभीर स्थिति में अनुमण्डलीय अस्पताल आई बीबी शकीना खातून का सफल सिजेरियन प्रसव हुआ। बीबी शकीना अत्यधिक लेबर पेन होने पर अस्पताल में भर्ती हुईं। उस समय चिकित्सकों द्वारा जाँच करने पर बच्चे के धड़कन में कमी का पता चला। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थीं कि प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा सकें। यहीं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सिजेरियन की गई जहाँ जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 5 सिजेरियन की गई है। अब सप्ताह के सातों दिन अनुमण्डलीय अस्पताल रक्सौल में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन कुमार की देखरेख में डॉ रिजवाना खुर्शीद, डॉ विजय कुमार, डॉ सुशील कुमार, डॉ विकाश कुमार एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ की टीम इसमें तत्परता से लगी है।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत होती है गर्भवती महिलाओं की जाँच:
उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी, रक्त प्रतिशत, यूरिन, वज़न, ब्लड प्रेशर की जांच, बच्चे के हृदय स्पंदन की जांच, प्रसव पूर्व की जाँच की जानकारी ली जाती है। गर्भवती महिलाओं को आईएफ़ए की गोलियां, टीटी के इंजेक्शन, कैल्शियम की गोली और ज़रूरत के मुताबिक आईवी आयरन सूक्रोज भी निःशुल्क दिया जाता है। इस अभियान के तहत, गर्भवती महिलाओं को हर महीने की नौवीं तारीख को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं दी जाती हैं। अनुमण्डलीय अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें कुल 50 बेड की व्यवस्था है। अस्पताल को सरकार द्वारा कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसमें बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी शामिल हैं। टीबी के मरीजों की जांच के लिए सीबी नाट मशीन उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा भी दी गई है। बायो केमिस्ट्री लैब भी अस्पताल में मौजूद है, जिससे विभिन्न जांचें आसानी से की जाती हैं।
75
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *