सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और नीव वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी सिर्फ हवाई जहाज ही नहीं उड़ाते हैं बल्कि जमीन पर सामाजिक समीकरण को भी बेहतर समझते हैं यह हम नहीं कह रहे बल्कि आज उनके साथ जनसंपर्क अभियान में कुछ घंटे बिताने के बाद जमीनी हकीकत बोल रही है राजीव प्रताप रूडी पैदल अपने क्षेत्र के उन इलाके में जा रहे हैं जिनके बारे में यह धारणा बना ली गई थी कि यहां के लोग भाजपा को वोट नहीं देते पर अब लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं भगवा गमछा महिलाओं से लेकर बुजुर्ग युवाओं तक को खुद अपने हाथों से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी दे रहे हैं साथ ही साथ बता रहे हैं कि डीएम क्रमांक पर दो नंबर का बटन कमल छाप पर दबाना है कार्यकर्ताओं की भी भीड़ है यहां मिलते हैं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और सारण के प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह उपेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि राजीव प्रताप रूढ़ी काम करने वाले नेता है यही कारण है कि यहां के लोग किसी के आने-जाने की स्थिति में भी इन पर ही विश्वास करते हैं इस बार भी क्या होगा आप खुद देख सकते हैं जैसे-जैसे काफिला ग्रामीण इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है भीड़ भी बढ़ती जा रही है बच्चे नारा लगा रहे हैं तो राजीव प्रताप रूढ़ी हाथ से इशारा करते हैं समर्थक दौड़ते हैं सामने महिलाओं की भीड़ है बिना किसी सुरक्षा के भीड़ में चले जाते हैं महिलाओं के पैर छूते हैं उनसे भोजपुरी में पूछते हैं महिलाएं भी उन्हें आशीर्वाद देती है सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ भी है जो उन्हें कमरे में कैद करना चाहती है यह कहानी है सबलपुर की। जो राजद का गढ़ माना जाता है स्थानीय कई लोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पार्टी का ही यहां पर वोट है जिसको मर्जी अंदर में जाकर जिसे वोट देगा उन लोगों ने कहा कि भाजपा और मोदी जी को मजबूत करना है देश के हित में विधानसभा के चुनाव में भले हम लोग स्थानीय उम्मीदवार के बारे में सोचेंगे राजीव प्रताप रूढ़ी के एंबुलेंस सेवा की भी लोगों ने सराहना की कहा एक फोन लगाते ही एंबुलेंस दरवाजे पर चला आता है। 20 में को यहां चुनाव होना है 18 में को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
99