मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी लोकसभा चुनाव स्वच्छ व शांतिपूर्वक संपन्न होने को लेकर डीएसपी दिवेश कुमार के नेतृत्व में एसएसटी और एफएसटी टीम के द्वारा औसी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च में औसी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ,एस आई विक्रम कुमार , मो. मुख़्तार , अजय भरद्वाज , सेक्टर मजिस्ट्रेड राजेश रंजन एवं एफएसटी टीम के धिरेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे । औंसी थाना से निकली यह फ्लैग मार्च औंसी जीरोमाइल , धेपुरा , खैरी बांका औसी नयाटोला सहित अन्य गांवो के आम लोगो को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया । थानाध्यक्ष ने लोगो से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी के पक्ष में मतदान करने का दवाव बनावे या किसी तरह के संदिग्ध गति विधि की नजर आवें तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दे । पुलिस सख्त करवाई करेगी ।
223