चुनावी यात्रा सारण

Live News 24x7
3 Min Read
सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और नीव वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी सिर्फ हवाई जहाज ही नहीं उड़ाते हैं बल्कि जमीन पर सामाजिक समीकरण को भी बेहतर समझते हैं यह हम नहीं कह रहे बल्कि आज उनके साथ जनसंपर्क अभियान में कुछ घंटे बिताने के बाद जमीनी हकीकत बोल रही है राजीव प्रताप रूडी पैदल अपने क्षेत्र के उन इलाके में जा रहे हैं जिनके बारे में यह धारणा बना ली गई थी कि यहां के लोग भाजपा को वोट नहीं देते पर अब लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं भगवा गमछा महिलाओं से लेकर बुजुर्ग युवाओं तक को खुद अपने हाथों से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी दे रहे हैं साथ ही साथ बता रहे हैं कि डीएम क्रमांक पर दो नंबर का बटन कमल छाप पर दबाना है कार्यकर्ताओं की भी भीड़ है यहां मिलते हैं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और सारण के प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह उपेंद्र कुमार सिंह कहते हैं कि राजीव प्रताप रूढ़ी काम करने वाले नेता है यही कारण है कि यहां के लोग किसी के आने-जाने की स्थिति में भी इन पर ही विश्वास करते हैं इस बार भी क्या होगा आप खुद देख सकते हैं जैसे-जैसे काफिला ग्रामीण इलाकों की तरफ बढ़ता जा रहा है भीड़ भी बढ़ती जा रही है बच्चे नारा लगा रहे हैं तो राजीव प्रताप रूढ़ी हाथ से इशारा करते हैं समर्थक दौड़ते हैं सामने महिलाओं की भीड़ है बिना किसी सुरक्षा के भीड़ में चले जाते हैं महिलाओं के पैर छूते हैं उनसे भोजपुरी में पूछते हैं महिलाएं भी उन्हें आशीर्वाद देती है सेल्फी लेने वाले युवाओं की भीड़ भी है जो उन्हें कमरे में कैद करना चाहती है यह कहानी है सबलपुर की। जो राजद का गढ़  माना जाता है स्थानीय कई लोगों ने बातचीत के क्रम में बताया कि ऐसा नहीं है कि किसी एक पार्टी का ही यहां पर वोट है जिसको मर्जी अंदर में जाकर जिसे वोट देगा उन लोगों ने कहा कि भाजपा और मोदी जी को मजबूत करना है देश के हित में विधानसभा के चुनाव में भले हम लोग स्थानीय उम्मीदवार के बारे में सोचेंगे राजीव प्रताप रूढ़ी के एंबुलेंस सेवा की भी लोगों ने सराहना की कहा एक फोन लगाते ही एंबुलेंस दरवाजे पर चला आता है। 20 में को यहां चुनाव होना है 18 में को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
95
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *