कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट ने 50 अधिवक्ता और अभियंताओं को किया सममानित

2 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीराम आवासीय होटल में भव्य सममान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन  नगर निगम महापौर प्रीति कुमारी गुप्ता,भाजपा नेता राजेन्द्र गुप्ता , ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत नारायण प्रसाद ने संयूक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम मे कलवार समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुये | कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित उक्त  कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैसे कलवार समाज के अधिवक्ता और अभियंताओं को सम्मानित किया गया  जो सेवा मे है या अवकाश ले चुके है।चयनित सभी लोगो को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।सभी सम्मानित अधिवक्ता और अभियंताओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई ।कार्यक्रम मे ई०  नागेंद्र जायसवाल जो सूचना के अधिकार के तहत हजारो लोगो को राहत दिलाने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर रेकर्ड बनाया है ,को विशेष रूप मे सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मे कलवार कल्याण सेवा  ट्रस्ट को और मजबूत बनाने के साथ ट्रस्ट के लिये अपनी जमीन और मकान हो ताकि समाज की सेवा निरंतर हो,इस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट में जो भी कमी होगी उसे पुरी करूंगी और इस संगठन को बेहतर बनाने का हर संभव सहयोग करूंगी। वही समाजसेवी व बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि किसी भी संगठन को बनाने के लिए पहले संगठित होना बहुत जरूरी है। हम सबको एक साथ एक मंच पर रहने की जरूरत है। वही इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत नारायण प्रसाद ने कहा कि कलवार कल्याण सेवा ट्रस्ट समिति ने जो काम किया है इसमें सारे समाज के लोगों को कम से कदम मिलाकर चलने व साथ देने की जरूरत है। वही इस मौके पर अधिवक्ता नरेश चन्द्र गुप्ता,संजय जायसवाल ,महासचिव उमेश प्रसाद साह ,प्रोफेशर रंजित कुमार, डॉo एसके गुप्ता और ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी चन्दन जायसवाल के साथ सैकड़ो कलवार समाज के लोग मौजूद थे |
38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *