गया।सादगी , ईमानदारी , देशभक्ति के साथ अपने क्षेत्र के लिए शहादत देने वाले कर्तव्यनिष्ठता के अद्वितीय प्रतीक बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के पिता स्व• डॉ• राजेश कुमार पूर्व सांसद,गया की 19 वां शहादत दिवस पर 22 जनवरी , 2024 को बोधगया स्थित आवास पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया है सबसे पहले कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपने पूरे परिवार के साथ अपने पिता डॉक्टर स्व राजेश कुमार पूर्व सांसद, गया के स्मृति पर नम आंखों के साथ माल्यार्पण अर्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये एवं उनके सपनों को पूरा करने का सपत लिये है इस मौके पर कृषि मंत्री ने बौद्ध भंतो और महादलित टोलों में कंबल वितरण किये थे
आपको बता दे कि इमामगंज के डुमरिया में नक्सलियों ने आज ही के दिन 2005 में हत्या कर दी थी।स्व डॉक्टर राजेश कुमार अपने कर्तव्यों से या अपने कर्मों से कभी भी पीछे या समझौता नहीं करते थे वो हमेशा समाज कल्याण और बिना भेद भाव किये हर जाति धर्म के लोगों के साथ उनके दुख-सुख में खड़े रहते थे इसलिए आज भी मगध के गरीब गुरबो उनको अपना आन-बान और शान मानते हैं!
मालूम हो कि हर वर्ष 22 जनवरी को उनके याद में बोधगया में स्मृति सभा का आयोजन किया जाता है एवं मगध और पूरे बिहार में जगह-जगह पर शहादत दिवस मनाया जाता है।
इस दिन हर जाति-धर्म के लोग उनके शहादत दिवस पर बोधगया स्थित उनके आवास पर आकर उनके स्मृति पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं!
इस स्मृति सभा में पूर्व मंत्री सह वजीरगंज के विधायक अवधेश नारायण सिंह ,पूर्व मंत्री विनोद यादव , पूर्व एमएलसी अनुज सिंह, बाराचटी की माननीय विधायिका ज्योति मांझी ,गुरुआ विधायक विनय यादव जी, मखदुमपूर विधायक सतीश कुमार, अतरी विधायक रंजीत यादव , गया मेयर गणेश पासवान , चेयरमैंन पति सरदार , शिवचन यादव , समाजसेवी जय सिंह, जमिल अख्तर, रामसेवक , पूर्व मुखिया हरेकृष्णा यादव , महेंद्र प्रसाद यादव, नागेन्द्र यादव , विजय यादव एवं मगध के तमाम सामाजिक कार्यकर्तागण,जनप्रतिनिधिगण और राष्ट्रीय जनता दल के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन कुमार शामिल होकर स्व डॉ राजेश कुमार पूर्व सांसद, गया जी के स्मृति पर पुष्पांजलि कर अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित किये!
28