मोतिहारी में व्यवसायी से रंगदारी की मांग करने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है। बता दें कि रामगढ़वा बाजार में स्वर्ण व्यवसायी अजय प्रसाद को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर 20 लाख रुपए की मांग की गई थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था।
जिसके बाद अजय प्रसाद ने आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बना कर रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह के साथ मिल कर रंगदार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया, इस दौरान आवेदन मिलने के महज 24 घंटे के अंदर आरोपी को रंगदारी मांगने की मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार नागदारी मांगने वाला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बसतपुर बैरिया का हुसैन का पुत्र आजाद हुसैन को गिरफ्तार किया है। उसने बताया की वह वह फोन से रंगदारी की मांग किया था।
एसपी ने कहा कि रंगदारी की मांग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से रंगदारी मांग करने वाला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। छापेमारी टीम में रक्सौल एडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
34