- ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर दिया गया बल
- सीएचओ एमएमडीपी क्लीनिक पर एक्सरसाइज का करेंगे सुपरविजन
सीतामढ़ी। आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा अभियान के मद्देनजर विभागीय रणनीति तेज हो गयी है। इसके तहत जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं एएनएम का उन्मुखीकरण किया गया। उन्मुखीकरण के दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 10 फरवरी से जिले में ट्रिपल ड्रग थेरेपी की शुरुआत होने वाली है। जिसमें घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी। यह दवा लोगों को ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर अपने सामने ही खिलाएगी। सर्वजन दवा अभियान में एएनएम के कार्य विवरण के बारे में डॉ यादव ने बताया कि उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को अवेयर करना होगा वहीं साथ में बूथ लेवल और घर घर दवा खिलाने के दौरान उन्हें आशा के कार्यों का सुपरविजन भी करना होगा, ताकि दवा सही तरीके से और सामने ही खिलाई जा सके।
वहीं उन्मुखीकरण के दौरान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस के तहत चलने वाले फाइलेरिया क्लीनिक में एमएमडीपी किट की उपलब्धता और उसके इस्तेमाल के साथ साप्ताहिक व्यायामशाला का आयोजन भी करना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही फाइलेरिया मरीजों को विकलांग सर्टिफिकेट के लिए सूचीबद्ध कर उन्हें यह लाभ दिलाएगें।
उन्मुखीकरण के दौरान कुल 130 सीएचओ और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वहीं मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार यादव के अलावे डीपीसी दिनेश कुमार, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, एफएलए रजनीश कुमार, जपाइगो से राजाराम पांडे, पीरामल से मनीषा, डीइओ कमलेश कुमार और मलेरिया कार्यालय से राजु रंजन की उपस्थिति रही।