विश्व हिन्दू परिषद बलिया एवं संघ के संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 दिसम्बर दिन शनिवार को बलिया ज़िले में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया I श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर एवं भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त आए पूजित अक्षत को गाँव – गाँव, घर घर एवं जन-जन तक पहुंचाने के लिए रामभक्त प्रतिबद्ध हैं एवं इसी हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया I अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ नगर स्थित श्री रामलीला मैदान से कलश पूजन करने के बाद किया गया जो नया चौक, स्टेशन रोड होते हुए अंत में कलेक्ट्रेट में जाकर संपन्न हुआ I
कार्यक्रम में पूजित कलश के पावन रथ के साथ साथ अनेकों राम दरबार की झांकियां अपने अपने रथों पर आरूढ़ होकर पूरे नगर को सुशोभित कर रहीं थीं I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने कहा कि भगवान राम का मंदिर केवल एक मंदिर ही नहीं अपितु अरबों हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है जिसके लिए हिन्दू समाज और विश्व हिन्दू परिषद अपने प्राण तक न्यौछावर करने को तत्पर रहा हैं और सदा रहेगा I कार्यक्रम के संचालक महोदय ने कहा कि यह मंदिर और कलश यात्रा का वर्णन युगों युगों तक हिन्दू जनमानस के हृदय में विराजमान रहेगा I
उक्त विराट एवं भव्य कलश यात्रा में विभाग प्रचारक तुलसीराम जी, प्रांत कार्यवाह विनय जी, जिला सहसंघचालक श्री विनोद जी,जिला प्रचारक विशाल जी, जिला कार्यवाह हरनाम जी, जिला समन्वयक श्री अरूण कुमार मणि जी, विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त सहमंत्री मंगलदेव चौबे जी, कार्याध्यक्ष सुनील यादव जी, जिला मंत्री भानू तिवारी जी, सौरभ जी, देवेन्द्र यादव, संजीव दुबे, अम्बादत पाण्डेय, बलजीत सिंह, राघवेन्द्र जी, रामकृष्ण उपाध्याय जी, राजकुमार मिश्र, शैलेन्द्र त्रिपाठी, विजेंद्र चौबे, अनेकों विद्यालयों के विद्यार्थी, अनेकों संगठन के सदस्य एवं हजारों जनमानस उपस्थित रहे I
35