मशरक (सारण) मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही नयका बाजार पर निजी विद्यालय संचालक पर पुलिस को सूचना देकर शराब के नशें में पकड़वाने का आरोप लगा और उसके विरोध में निजी विद्यालय में आग लगाने और उसके विरोध में पम्पलेट साटने का मामला सामने आया है। जिसमें खुलेआम धमकी दी गई है। विधालय संचालक सुदामा सिंह द्वारा थाना पुलिस को एक आवेदन दिया है जिसमें यह अपने विधालय के पड़ोस में दवा के दुकान के आर में शराब और शाम होते ही शराब पीने का जमावड़ा लगवानें का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बीते दिन पहले ही शराब के नशें में पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था उन्हीं लोगों के द्वारा उन पर आरोप लगाया गया कि तुम ही पुलिस को सूचना देते हैं। उन्हीं लोगों के द्वारा विधालय में आग लगा दी गई। जिसमें लाखों रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। वही विद्यालय के मुख्य द्वार पर धमकी भरा पोस्टर चिपकाए दिया गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
50