गया। छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा जी ने अपने छात्र जदयू के साथियों के साथ गया कॉलेज के प्राचार्ज डॉक्टर सतीश चंद्र से मुलाकात की ज्ञात हो कि गया कॉलेज में लगातार कई हफ्तों से छात्र परेशान है ना समय पर फॉर्म मिल रहा है ना उनका फॉर्म को लिया जा रहा है ना ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है इन सारी बातों को लेकर एवं छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर प्राचार्ज से मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष श उत्तम कुशवाहा ने बात की, विभिन्न मांगों को प्राचार्य के समक्ष रखा।स्नातक 2023-27 छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने में जो परेशानियां हो रही है उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए, एवं डेट को बढ़ा दिया जाए।छात्रों पर जिस सुरक्षा कर्मियों ने लाठी चार्ज किया है उसे अभिलंब सस्पेंड किया जाए।स्नातकोत्तर 2020-22 ,2021-23 के छात्रों से लेट फाइन के नाम पर जो अवैध पैसा को वसूली किया गया है उसे पैसा को वापस किया जाए, गया कॉलेज के पीजी में पढ़ाई के लिए टीचर लाने के नाम पर जो छात्रों से लाखों रुपया का अवैध वसूली किया गया है उसे जल्द से जल्द वापस किया जाए। गया कॉलेज एमबीए मैनेजमेंट विभाग में इकोनॉमिक्स टीचर की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए एवं विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्ज के समक्ष रखा एवं उनसे निवेदन किया कि अगर इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो छात्र जदयू उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के आईयूपीएसी सेल के मेंबरशिप शक्ति सिंह, प्रवक्ता अनिल यादव,गया कॉलेज छात्र जदयू के अध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रेम प्रकाश, सौरभ चंद्रवंशी, अमित कुशवाहा, आदित्य प्रकाश,अक्षय शर्मा, सुमित राज, अक्षय शर्मा, रौनक कुमार यश सुमित अन्य सैकड़ो छात्र जदयू के कार्यकर्ता रहे उपस्थित थे।