मोतिहारी में नगर निगम कार्यालय के बाहर वार्ड पार्षद ने डाला कचरा, जाने क्या है मामला।

2 Min Read

मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है जहाँ सुबह सुबह नगर निगम कार्यालय कैम्पस में ही कचरा गिराकर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में साफ-सफाई नहीं रहने से नाराज वार्ड पार्षद विरोध जताया है।
आपको बतादें कि शहर के वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद संजय जायसवाल उर्फ़ धीरज  ने विभाग पर  आरोप लगाते हुए कचरे के गाड़ी को नगर निगम कैम्पस में ही पलटी करवा दिया।

इस दौरान वार्ड पार्षद ने मुख्य पार्षद और ईओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय जयसवाल ने कहा कि वार्ड के लोगों से भेद भाव किया जाता है। वार्ड के साफ-सफाई के लिए ना तो गाड़ी भेजी जाती है ना कर्मी को प्राइवेट गाड़ी हायर कर वार्ड का साफ सफाई कराया जाता है। इसको लेकर पूर्व के हुए बैठक में सफाई को लेकर मुद्दा उठाया था। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी वजह से बुधवार को गेट पर कचरा डाल है। अगर नहीं सुधार हुआ, तो ईओ के कार्यालय के गेट पर भी कचरा डालेंगे।

हलाकि इसकी जानकारी जैसे ही नगर निगम प्रशासन को मिली वैसे ही त्वरित कार्यवाई करते हुए तुरन्त कचरे को उठवाकर फेख दिया गया ।

वही  इस मामले में नगर निगम के उप महापौर लालबाबू गुप्ता ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वे देखे की कचरा निगम कैम्पस में फेख दिया गया था । लेकिन इस तरह के विरोध पर वे नाराजगी जताए साथ ही उप महापौर ने कहा कि वार्ड पार्षद शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जाँच कराइ जाएगी और कोई शिकायत है तो उसे जल्द दूर किया जाएगा ।

33
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *