बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। दरसल जिले के बरूराज थाना क्षेत्र में शौच करने गई एक नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप किया है।
वही मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जिले के बरूराज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची शौच करने घर के पीछे गई। उसी दौरान पहले से घात लगाए गांव के ही एक युवक ने उसको पकड़ लिया। उसके बाद अंधेरा का फायदा उठा कर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। पीड़िता रोते बिलखते घर पहुंची और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी।
जिसके बाद पीड़िता के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी आरोपी युवक के परिजनो को दी। जिसके बाद आरोपी के परिजन मामले की खत्म करने का प्रयास करने लगे। मंगलवार को पूरे दिन आरोपी के परिजन मामले को खत्म करने का प्रयास करते रहे। जिसके बाद मंगलवार की देर शाम पीड़िता के परिजन ने बरूराज थाना में लिखित आवेदन दिया। जिसमें गांव के ही एक युवक को आरोपित किया है।
वही आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। आरोपी अपने घर से फरार है।
आपको बता दे कि बुधवार को बरूराज थाना की पुलिस पीड़िता को लेकर एसकेएमसीएच में मेडिकल जांच करवाने पहुंची। साथ ही न्यायलय में उसका 164 का बयान दर्ज करवाने की कवायद भी की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पूरे मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी अभिषेक आनंद ने बताया कि बरूराज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
21