अपने ही संस्थान में करा प्रसव जीएनएम श्वेता ने पेश की मिसाल

2 Min Read
  •  कुढ़नी सामुदायिक अस्पताल में कराया प्रसव 
  • गर्भावस्था के दौरान नहीं ली एक भी छुट्टी
मुजफ्फरपुर।  आम जन में यह एक आम धारणा है कि सरकारी सेवक अपने द्वारा ही दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं लेते है। इसके लिए वे किसी निजी संस्थाओं में जाना पसंद करते हैं। इन्हीं वर्जनाओं को तोड़ते हुए कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जीएनएम श्वेता ने अपना प्रसव कुढ़नी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में ही कराया। इस बाबत श्वेता कहती हैं कि मुझे अपने स्वास्थ्य केंद्र पर पूरा भरोसा था। यहां दी जाने वाली सुविधाओं और नर्स के कौशल से पूरी तरह अवगत थी। वरीय पदाधिकारी एवं सहकर्मियों के स्वभाव से परिचित थी। ऐसे में प्रसव के लिए इससे बेहतर जगह मुझे नहीं मिल सकता था।
नहीं ली एक भी छुट्टी:
स्वयं के सरकारी संस्थान में प्रसव के अलावे श्वेता की अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा का आलम यह रहा कि उन्होंने पूरे गर्भावस्था के दौरान कभी भी छुट्टी नहीं ली। वहीं प्रसव के नियत समय के 15 दिन बीत जाने पर भी उन्होंने किसी तरह की चिंता नहीं की। यह न सिर्फ श्वेता के विश्वास की झलक दिखाता है बल्कि कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली विश्वसनीय सुविधाओं की तरफ भी ध्यान दिलाता है। उनके शिशु की किलकारी से कुढ़नी अस्पताल में खुशी का माहौल दिखा वहीं अस्पताल के प्रभारी, चिकित्सक, प्रबंघक, स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी सब ने उन्हें बधाई दी।
37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *