जयोतिबाफूले शिक्षण संस्थान की संस्थापक प्राचार्या  अलिशा सिंहा दिल्ली मे डा० भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से नवाजी गई

1 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : दिल्ली के राजेंद्र भवन में बाबू जगजीवन राम जी का 52 वां राष्ट्रीय विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे बाबूजी की पूत्री एवं  लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा मोतिहारी की अलीशा सिंहा  को उनके दलित सेवा कार्यो  के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया ।उक्त अवसर पर दलित साहित्य अकादमी के बिहार प्रदेश  अध्यक्ष जागाराम शास्त्री,जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अकेला उपस्थित थे।गौरतलब है कि अलिशा सिन्हा  महात्मा फूले शिक्षण संस्थान खोलकर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देती है।इसके अलांवा जिले के सुदूर दलित उपेक्षित बस्ती मे बाबा साहब के शिक्षित बनो के नारा को जमीन पर उतारने हेतु लगातार तन मन धन से सेवा दे रही है। कोरोना कल में भी इनके द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया।
अलिशा सिन्हा के सम्मानित होने पर नगर के काफी लोगों ने बधाई दी है।
बधाई देनेवालो मे पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह,प्रसाद रत्नेश्वर,प्रो० जगदीश विद्रोही ,किरण राम,रामसेवक राम,विजय उपाध्याय,मोतिहारी कलामंच के शेख महममद हाशिम,वीणा राय ,राजद जिला सचिव म०असलम आदि है।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *