गया। शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मिशनरी गर्लस स्कूल में रोटरी गया सिटी ने छात्राओं को साइकिल वितरित किया। वहीं डिहुरी मध्य विद्यालय में 165 बच्चों को कंबल दिया। रोटरी 3250 के डिस्ट्रीक गर्वनर एस पी बागरिया ने घर से स्कूल आने जाने के लिए पांच छात्राओं को साइकिल वितरित किया। इस दौरान विद्यालय में पानी का जला मोटर भी क्लब द्वारा बदला गया। छात्राओं ने कहा कि यहां पानी नही रहने के कारण हमलोगों को बहुत समस्या थी। अब मोटर लग जाने से हमलोग को खुशी है। वहीं विद्यालय के प्राचार्या वीणा साह ने क्लब के सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद दिया। वहीं डीजी ने कहा कि छात्रायें साइकिल से अपने घर से विद्यालय आये इसके लिए यह पहल की गयी है। वहीं डिहुरी मध्य विद्यालय में 165 बच्चो को कंबल वितरित किया गया। जिससे कि इस ठंड में बच्चे को ठंड से बचाव हो सके। इस दौरान उन्होने कहा कि इस विद्यालय में पहले भी क्लब की ओर से शेड का निर्माण व साउंड सिस्टम दिया गया है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विरेन्द्र कुमार ने रोटरी गया सिटी के कार्यो की सराहना की। इस मौके पर एजी. सुमीत मौर्य,अध्यक्ष विजय भलोटिया, सचिव अमित कुमार सिंह, प्रदीप धानुका, डॉ रतन, राजकुमार दुबे, अरविन्द कुमार सिंह, अमरेश कुमार, सुमेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, डॉ. सत्येन्द्र, राय आनंदवर्धा व अन्य लोग मौजूद रहे।
20