- जन सुराज सत्ता में आई तो किसी बिहारी का नहीं होगा पलायन – जन सुराज
पटना। कर्नाटक के विजयपुरा स्थित आलियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बिहार के सात श्रमिकों की मौत पर जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने गहरी संवेदना जतायी है और मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि हर रोज देश के विभिन्न हिस्सों में बिहार का कोई न कोई मजदूर ऐसे हादसों का शिकार हो मौत के मुंह में समाता रहता है। इसके लिए बिहार की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा है कि यदि बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था होती तो बिहारियों को दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रोज़ी-रोटी के लिए नहीं जाना पड़ता और ना ही जान गंवानी पड़ती। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर लगातार बिहारियों की दुर्दशा पर चिंतित हैं और इसके लिए राजद-जदयू, कांग्रेस और भाजपा नीत सरकारों को जिम्मेदार ठहराते रहें हैं। उनका आरोप है कि पिछले चालीस सालों से उन सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया। शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी और बिहार को मजदूर बनाने की फैक्ट्री बना दिया है। श्री ठाकुर ने कहा है कि जन सुराज सत्ता में आएगी तो बिहार में रोजगार का भरपूर इंतजाम किया जाएगा जिससे किसी बिहारी को रोज़ी रोटी के लिए पलायन नहीं करना पड़े।