घटना बिहार के बेतिया जिले की है जहां मंगलवार शाम को योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में वाल्मीकिनगर के जदयू सांसद सुनील कुमार के प्रतिनिधि को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। इस घटना में जदयू नेता मनोज कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने घायल मनोज को आनन-फानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया। स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मनोज को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन उन्हे इलाज के लिए मोतिहारी ले गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वही इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। मनोज कुशवाहा जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मनोज के सीने में एक गोली लगी है। तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश भाग रहे थे, तभी ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
घटना को लेकर बेतिया एसपी डी अमरकेश ने बताया कि घर में घुसकर दो मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय योगापट्टी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच सुरू कर दी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो बाइक और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुशवाहा से गिरफ्तार अंकित सिंह की पुरानी दुश्मनी थी। जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
27