बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है ताजा मामला बिहार के मोतिहारी जिले से सामने आया है जहा मोतिहारी में जीम जा रहे बाइक सावर एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
आपको बता दे कि यह घटना सुबह करीब 7 बजे की है। युवक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंडी माता स्थान के पास जमला रोड पर गोली मारी गई थी। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमला निवासी चंदेश्वर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ छोट के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने बाइक से जीम जा रहा था, इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए। गोली युवक के सीने और जांघ में गोली लगी थी। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए रहमानिया मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।
जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। वही घटना के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
घटना को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना स्थल से घायल का चप्पल बरामद हुआ है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
21