मामला बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र की है। है जहां गोपालगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के प्रिंसिपल पर छात्राओं से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल उनसे गंदी बातें करते हैं। उनके साथ अश्लील हरकतें भी करते हैं साथ ही हॉस्टल में जाकर बच्चियों को नहाते हुए देखते हैं।
इसे लेकर शुक्रवार को करीब 100 की संख्या में लोग स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। इनमें 12 बच्चियों के परिजन भी शामिल थे। परिजनों ने प्रिंसिपल पर बच्चियों को गंदी वीडियो दिखाने का भी आरोप लगाया। इस दौरान स्कूल की महिला टीचर और हॉस्टल के गार्ड भी छात्राओं के परिजन के साथ खड़े नजर आए।
दरअसल, इस स्कूल के हॉस्टल में 80 से 85 बच्चियां रहती थी। जिसमे से 40 बच्चियां निकल गई वे दो महीने से स्कूल नहीं जा रही थीं। इसी को लेकर छात्राओं के परिजनों ने जब उनसे पूछताछ की। तब जाकर सारे मामले का खुलासा हुआ।
वही इस मामले में स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका शाइस्ता तबस्सुम भी बच्चियों के साथ खड़ी नजर आईं। शाइस्ता ने बताया कि छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं, वह सही है। शिक्षिका का कहना है कि एक या दो लड़कियां झूठ बोलेंगी, सभी तो नहीं बोलेगी न।। शाइस्ता ने बताया कि जब छात्राएं नहाने गई तो प्रिंसिपल भी वहां पहुंच गए।
शिक्षिका के मुताबिक, बच्चियां प्रिंसिपल को देख बेड ने नीचे छिप गई, लेकिन वे मौके पर पहुंचे कर उन लोगों को देखते रहे। शाइस्ता ने कहा कि यह सब 2 महीने से चल रहा है। कई बार जांच के लिए लोग आए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
शिक्षिका ने कहा कि हम जांच की मांग कर रहे हैं। अगर हमने भी गलती की है तो हमें भी हटाया जाए। वहीं, दूसरी शिक्षिका पूनम ने भी कहा कि छोटी बच्चियां ऐसा कह रही हैं तो गलत नहीं ही होगा।
इधर, परिजनों को जब प्रिंसिपल की इस हरकत के बारे में जानकारी मिली तो वे स्थानीय लोगों के साथ कस्तूरबा स्कूल पहुंच गए। फिर वहां जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल परशुराम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
वही स्कल की एक छात्रा ने बताया कि स्कूल में प्रिंसिपल मारते हैं। गलत काम भी करते हैं। बताया गया कि प्रिंसिपल सर नहाने वक्त बच्चियों को देखते हैं। बेड के नीचे छिप जाने पर खड़े रहते हैं। नीचे से निकाल कर फिर पिटाई करते हैं।
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल परशुराम साह ने इन सारे आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि बच्चों को यह सारी बातें शिक्षिकाओं ने बोलने के लिए सिखाई है। मेरा पास इसका प्रूफ भी है। प्रिंसिपल ने बाथरुम में नहाते वक्त घुसना और बच्चियों की पिटाई करने के आरोपों से भी इनकार किया है। परशुराम साह का कहना है कि जानबूझ कर मुझे फंसाया गया है।
इस मामले में हथुआ के अंचलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
35