बिहार के मोतिहारी जिले से दिल को दहला देने वाली एक खबर सामने आई है मोतिहारी जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने एक किशोरी की धारदार हथियार से काट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके कर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
आपको बता दे कि घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात का है। मृतका की पहचान राम दर्शन गिरी की 15 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतका की मां रिंकू देवी ने बताया कि शम्भूचक जिरात में हमारा खेत है। जिसमें ईख लगा हुआ है। उसी खेत में ईख काट रहे थे। तभी मेरे ही गांव के ग्रामीण मुकेश यादव, रीता देवी, मझावल राय समेत लगभग 15 से 20 लोग आए और मेरी बेटी पर हमला कर दिया। इस दौरान उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हम लोगों के साथ मारपीट भी किया। जिसमें मेरी बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतका की मां ने बताया कि पिछले एक साल से जमीनी विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर उन लोगों ने मेरी लड़की की हत्या कर दिया।
वही घटना की सुचना मिलते ही चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटनास्थल से एक लाठी और ट्रैक्टर जब्त किया गया है।
33