औराई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण किराना दुकान में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख। दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में आज शाम करीब 3 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक किराना दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके कारण दुकान में रखे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया। वही, सूचना मिलने के आधे घंटे के बाद अग्निशमन विभाग की टीम दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही, पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार ठाकुर ने बताया कि वह दुकान बंद कर कहीं गए थे इसी बीच अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई इसके बाद दुकान में रखे तकरीबन 5 लाख से ऊपर का सामान जलकर राख हो गया। जिसको लेकर पीड़ित दुकानदार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के बाद राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया तथा सरकार से जो उचित मुआवजा है उसको दिलवाने का आश्वासन दिया।
37