बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले से एक विडियों वायरल हो रहा है जिसमें आर्म्स एक्ट का एक आरोपी पुलिस को देखकर पलंग के नीचे छुप जाता है।
दरसल पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना पर 32 पीस रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए अन्य काण्डों के कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चनायन बांध पंचायत के मलूका टोला से गुप्त सूचना पर 32 पीस रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जबकि तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। इसके अलावा पिस्टल लहराने के एक आर्म्स एक्ट के आरोपी माधोपुर निवासी संत कुमार को गिरफ्तार करने गई पुलिस को देखकर आरोपी पलंग के नीचे छुप गया। जिसे पलंग के निचे से निकालकर गिरफ्तार किया गया। इधर जौकटिया मलाही टोला निवासी मारपीट कर जानलेवा हमला के आरोपी जामुन सहनी, विशाल सहनी एवं गुप्त सहनी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही करमवा से एससी एसटी एक्ट के आरोपी शम्भु यादव, राजेश यादव, वशिष्ठ यादव एवं रोविन यादव को गिरफ्तार किया गया। तथा मंझरिया से मारपीट के आरोपी राजेश्वर सहनी एवं लालसरैया से बादल सहनी, विक्की कुमार एवं आकाश कुमार तथा दो नशेड़ी को शराब के नशे के हालत में गिरफ्तार कर मेडिकल जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बिहार में आर्म्स एक्ट के आरोपी को देखिए पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार।
Leave a review