अशोक वर्मा
मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने दस अक्टूबर को गोविन्दगंज थाना क्षेत्र मे हुए पिकअप लूट कांड में शामिल दो अपराधी को हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी को गोविंदगंज थाना क्षेत्र में देखा गया हैं। जिसके बाद गोविन्दगंज थानांध्यक्ष संजय पाठक के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी का निर्देश दिया, थानाध्यक्ष ने नाकाबंदी कर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया। जांच के दौरान ही बलहा चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जब पुलिस उसके तरफ बढ़ी तो वह भागने लगा, पुलिस दौड कर दोनो अपराधी को पकड़ थाने लाई जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ (चरस), हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया। पूछ-ताछ में उसने बताया कि गोविन्दगंज थाना क्षेत्र में 10 अक्तूबर को टाटा मैजिक पिकअप के ड्राइवर एवं खलासी को नशा पिलाकर गाडी लूट की घटना हुई थी ।उस घटना को हम लोगो ने ही अंजाम दिया था, इस घटना में छह लोग शामिल थे,
उल्लेखनीय है कि लूटा गया पिकअप पूर्व में दरभंगा जिला के सिमरी थाना द्वारा बरामद किया जा चुका है। जिसमें दो अभियुक्त जेल जा चुके है।
गिरफ्तार अपराधी आलोक कुमार उर्फ गुन्ना कुमार पश्चिम चम्पारण के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में कई केस दर्ज है। वहीं राजु कुशवाहा रक्सौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह भी पूर्व में लूट और डकैती के केस में जेल जा चुका है। दोनो के पास से देशी कट्टा, कारतूस, चरस 1.5 किग्राम, मोबाइल आदि था ।