शर्मनाक : बिहार में 7 वर्षीय दिव्यांग लड़की से रेप, भीड़ ने आरोपी को पकड़ कर जमकर की पीटाई

2 Min Read

सीतामढी के बेलसंड में सात वर्षीय दिव्यांग (गुंगी) नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता बोलने में असमर्थ है। परिजनों ने गंभीर स्थिति में बच्ची को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है।

फिलहाल उसका इलाज एकेएमसीएच में चल रहा है। पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पति प्रदेश काम करते है। पीड़ित बच्ची बोल नहीं सकती है। जिसे बहला फुसला कर पड़ोस के एक युवक ने उसे एक झोपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

घटना के बाद बदहाल हालत में रोते हुए बच्ची को झोपड़ी से निकलते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। लोगों की आवाज सुनकर आरोपी युवक भागना चाहा। लेकिन उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

वहीं बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी को भी पुलिस अभिरक्षा में फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *