बिहार में युवती ने 4 माह पहले किया था प्रेम विवाह, अब गन्ने के खेत में मिला युवती का शव

2 Min Read

बेतिया में एक विवाहिता की हत्या कर ससुरालवाले शव को गन्ना में फेंक कर फरार हो गए। घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सेमरा चौड़बल गांव की है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृत विवाहिता की पहचान शिकारपुर के सेमरा चौड़बल गांव निवासी आलमगीर मियां के 22 साल की पत्नी शबनम खातून के रूप में की गई है।

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आलमगीर मियां और शबनम खातून की शादी विगत 31 अगस्त को हुई थी। शबनम खातून बगल के सिसवा बहुअरवा गांव की रहने वाली है। लेकिन उसके पिता अफसर आलम पूरे परिवार के साथ सेमरा चौड़बल गांव में ही अपने ससुराल में रहते हैं। शबनम की मां शहनाज खातून ने बताया कि करीब चार माह पहले बेटी की शादी आलमगीर से की थी। इसके बाद से उसका पति हमेशा मारपीट करता था। वह हमेशा नशा में रहता है।

शहनाज खातून ने आगे बताया कि जब भी हमारी बहन या कोई बच्चा उसके घर बेटी से मिलने जाता था, तो उसका पति और ससुरालवाले गाली-गलौज करते थे। उन लोगों द्वारा दहेज की भी मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया मेरी बेटी के साथ मारने पीटने करने के बाद मुंह और गला दबाकर ससुराल वालों ने हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया।

मृतका के मायके वालों ने बताया कि जब उसके परिवार के लोग धान की कटनी करके घर लौटे,तो उन्हें रास्ते में घटना की जानकारी मिली।उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह,शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।मामले में छानबीन की।फिलहाल मृतका के ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं।एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।मायके वाले उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं। आवेदन मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

24
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *