बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की बहन प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त युवक ने होटल में ले जाकर अपने दोस्त की बहन के साथ गलत काम किया। इससे युवती गर्भवती हो गई। दो दिन पूर्व घर में एक समारोह में युवती को अचानक उल्टी होने लगी। तब परिवार के लोगों को शक हुआ। पूछताछ करने के बाद उसने भाई के दोस्त से प्रेम संबंध की बात स्वीकार की। जिसके बाद युवती को लेकर परिजन आरोपित युवक के घर पहुंचे। तब आरोपित घर छोड़कर भाग निकला। इसको लेकर युवती के स्वजन ने मुहल्ले के लोगों को लेकर नगर थाना के साथ एएसपी से भी मिलकर आरोपित की शिकायत की। युवती के स्वजन ने आरोप लगाया कि यहां आने से पूर्व महिला थाने की पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से इन्कार कर नगर थाना जाने को कहा। एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के निर्देश के बाद अब नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया गया कि आरोपित युवक शादी ब्याह में डीजे का काम करता है। वहीं युवती का भाई फूल का डेकोरेशन करता है। इसी बीच दोनों की जान पहचान हुई और आरोपित युवती के घर पर आने जाने लगा। इसी दौरान आरोपित की बुरी नजर दोस्त की बहन पर चली गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद आरोपित उसे एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। युवती के गर्भवती होने की जानकारी होने पर आरोपित घर छोड़कर भाग निकला। युवती के परिजन का कहना है कि उनकी बेटी की शादी में इससे दिक्कत होगी। परिजन की ओर से पुलिस से दोनों की शादी कराने की मांग की गई है।
