अशोक वर्मा
मोतिहारी : ब्रह्माकुमारीज बनियापट्टी सेवा केंद्र द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया।महोत्सव का उद्घाटन सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन, राजयोग प्रशिक्षक बीके अशोक वर्मा बीके धनंजय वरिष्ठ अधिवक्ता, बीके शिवपूजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाई बहनों ने दीप प्रज्जित कर किया।
दीपोत्सव के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि अंतर्मन का ज्योत जगाना हीं सच्ची दिवाली है ।5000 वर्ष पूर्व परमात्मा भारत की भूमि पर अवतरित होकर आत्माओं के बुझे हुए ज्योत को ज्ञान घृत डालकर जगाया था ।उसी का याद स्वरूप द्वापर युग से दीपावली मनाई जाती है । भक्ति मार्ग में रावण वध एवं लंका पर विजय की खुशी में अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी जो एक परंपरा का रूप ले ली। सहज राजयोग प्रशिक्षक अशोक वर्मा ने कहा कि दीपावली सिर्फ बाहरी साफ सफाई का पर्व नहीं बल्कि आंतरिक सफाई का भी पर्व है। आज के दिन हमें अपने लक्ष्य को याद रखना है। नारी को लक्ष्मी और पुरुष को नारायण सामान बनने के संकल्प का यह व्रत है । महोत्सव में उपस्थित भारी संख्या में भाई-बहनों ने सेवा केंद्र प्रभारी बी के वीभा को चुनरी ओढाकर आरती उतारी। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में बीके शिवपूजन भाई, बीके बंशीधर भाई ,बीके शशि कला माता, बीके उषा बीके सरोज,बीके नंदभाई,बीके श्वेता बहन, बीके सारिका बहन,आदि थे।
