मोतिहारी, अशोक कुमार।
अंचल-आदापुर, पूर्वी चंपारण के कॉमरेड हरेंद्र माझी नहीं रहे,संघर्ष के पथिक माझी को मौन श्रद्धांजलि दी गई
आदापुर अंचल अंतर्गत ग्राम कटगेनवा निवासी कॉमरेड हरेंद्र माझी की उम्र 69 वर्ष थी। हार्ट अटैक से 10 नवंबर के मध्य रात्रि में निधन हो गया!वे जमींदारों और उनके लठैतो के जुल्म -अत्याचार से तंग आकर अंचल छौड़ादानो, दरपा निवासी लंगटु पासवान से सम्पर्क कर 1987 में भाकपा माले में शामिल हुए!पार्टी का जन संगठन (इन्डियन पीपुल्स फ्रंट)आई पी एफ, के मोर्चे पर भी काम किए!सामंती उत्पीड़न से भूमिहीन-गरीबों को मुक्ति दिलाने मे उनके संघर्ष से कटगेनवा व कनूनिया गांव संघर्ष मे तब्दील हो गया!1992 में जब भूमिगत माले पार्टी खूली राजनीतिक मंच पर आई तब कोलकाता के विग्रेड मैदान में 28दिसंबर की रैली में सैकड़ो की सं० में उस इलाके से जनता की भागीदारी हुई थी!उसके बाद पच्चासो पर्चेधारियो की दखल की लड़ाई में वे डटे रहे !सामंत -पुलिस गठजोड़ द्वारा उन्हें और वहां की गरीब जनता को फर्जी मुकादमे में फंसाया गया!गिरफ्तारी एवं दमन का सामना भी उन्हें करना पड़ा!संघर्षो के दौरान कई बार जेल की यातनाऐ भी उन्हे झेलनी पड़ी !इसके बावजूद पार्टी के प्रति समर्पित थे!किसी भी स्तर के चुनाव में वे पार्टी के फैसला के साथ रहते थे!
सुबह मे जैसे ही कॉमरेड हरेंद्र माझी की निधन की खबर मिली
पार्टी के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, जिला कमिटी सदस्य -रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी, उपेंद्र सहनी, आदापुर के किसान नेता दिनेश्वर सिंह, खेग्रामस के छविलाल पासवान, दीनदयाल राम,रामबाबू राम, और सुदामा पटेल उनके घर-परिवार में पहुंचे!आज उनके दाहसंस्कार में शामिल होकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किए!