डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला गंगा समिति की बैठक

2 Min Read
 रांची:   उप विकास आयुक्त रामगढ़  रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व  की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी नोडल  पदाधिकारी नमामि गंगे योजना सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यों से ली। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से संचालित भुवन गंगा एप के माध्यम से चिन्हित किये गए रामगढ़ जिले के विभिन्न जल स्रोतों में ड्रेनेज व डंप स्थलों की जानकारी उप विकस आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी से ली एवं कार्य में प्रगति लेन संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को नमामि गंगे योजना के तहत नवंबर माह में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसपर उप विकास आयुक्त ने नवंबर माह में शुरू होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नमामि गंगे योजना के तहत शिविर में आने वाले ग्रामीणों को फलदार वृक्ष देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं नमामि गंगे योजना के उद्देश्य के प्रति जागरूक करने हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को सीसीएल रजरप्पा, टाटा, जिंदल एवं पिभियुएनएल के साथ समन्वय कर प्रत्येक प्रखंड में फलदार पौधे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आगामी छठ पर्व के दौरान जिले के सभी छठ घाटों पर नमामि गंगे से संबंधित पोस्टर बैनर लगते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को इस वर्ष के लिए बनाए गए कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने, रामगढ़ जिले को धार्मिक रूप से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
53
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *