रांची: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अपर सचिव भारत सरकार सह सेंट्रल प्रभारी पदाधिकारी, चंद्राकर भारती के द्वारा पतरातू प्रखंड में जिला प्रशासन रामगढ के प्रखंड पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आज आकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत चोरधरा पंचायत के रंका टोला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जल आपूर्ति योजना), बच्चों में पोषकता एवं पढ़ाई की शुरूआती जागरूकता सुनिश्चित करने हेतु आगनबाड़ी, लापंगा पंचायत मे हेल्थ एन वेलनेस सेंटर एवं प्रज्ञा केंद्र , देवरिया बस्ती पंचायत में मनरेगा अंतर्गत अमृत सरोवर एवं आम्र बगीचा और शिक्षा सह रोजगार संबंधित चल रहे पाठयक्रम का निरीक्षण पतरातू ब्लॉक अंतर्गत किया गया जिसमें सभी को प्रोत्साहित किया गया एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला प्रशासन से संबंधित विभाग पदाधिकारी, पीरामल फाउंडेशन की टीम एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
33