बलिया बहेरी ग्राम सभा में एनसीसी ग्राउंड पर एनसीसी सी.यू.पी 2023 क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रधान सगीर खान के द्वारा फीता काटकर किया गया!आयोजन मा.मैनुद्दीन खान साहब ने बताया कि या क्रिकेट महासंग्राम है जिसमें जीतने वाले टीम को 51₹ हजार नगद दिया जायेगा! क्रिकेट मैच खेलने के लिए प्रवेश लेने के लिए कोई शुल्क नहीं है!यह मैच 10 नवम्बर से 12 नवम्बर तक होगा! पहला मैच सिकंदरपुर बहेरी v/s यू.एस बलिया के द्वारा खेला जाएगा! उद्घाटन के दौरान मकसूद खान, मैनुद्दीन खान, जमालुद्दीन, जावेद खान, बन्ने खान, बबलू खान, कामुद्दीन खान अधिवक्ता, राहुल राज, सलाहुद्दीन खान उर्फ ननु व ग्राम बहेरी के समस्त सम्मानित जनता मौजूद रहे!
38