- बैंक ऑफ़ इंडिया से रुपए निकाल पैदल ही अपने बिजूलिया कार्यालय जा रही थी युवती निशा कुमारी
- बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को दिया अंजाम पुलिस को दी चुनौती
- रामगढ़ थाना पुलिस की सुस्ती और लापरवाही का लगातार फायदा उठा रहे हैं बदमाश
रामगढ़:रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती और लापरवाही का फायदा उठाते हुए बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों ने नई वारदात को अंजाम देते हुए एक युवती को निशाना बनाया और दिन दहाड़े बीच बाजार में युवती के हाथों से 2.40 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक युवती रामगढ़ के बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य शाखा से 2.40 लाख रुपए निकालकर बिजुलिया स्थित सूर्या इंटरप्राइजेज नमक अपने कार्यालय पैदल ही जा रही थी, इस दौरान बाइकर्स गिरोह के दो अपराधियों ने युवती के हाथों से रुपए से भरा बैग लूट लिया और बड़े आराम से फरार हो गए ।
घटना के बाद रामगढ़ थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगार रही है गली मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले फुटेज में अपराधियों की पहचान करने में लगी है लेकिन लगता नहीं है कि पुलिस को कोई कामयाबी मिलेगी।
मालूम हो कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बाइकर्स गिरोह का आतंक घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं सहित अपराधी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन रामगढ़ थाना पुलिस केवल लाठी पीटने का काम करती आई है।
रामगढ़ के लोगों के द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस पर लगातार यह आरोप लगाया जाता रहा है कि रामगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र में अपराध रोकने पर कोई ध्यान न देकर केवल अवैध कारोबारियो से अवैध वसूली करने में व्यस्त रहती है जिसके कारण क्षेत्र के अपराधी सक्रिय हो गए हैं और पुलिस की सुस्ती लापरवाही का पूरा फायदा उठाते हुए लोगों की नींद हराम किए हुए हैं।
रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए और रामगढ़ थाना पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए रामगढ़ थाना में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारियों को बदलने की मांग जिले के नए एसपी से की है पूर्व में भी लोगों ने इस तरह की मांग एसपी से की थी।
292