मझौलिया। शुक्रवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमवा में बीएलओ के कार्यो की समीक्षा की।डीएम ने निर्धारित तिथि 09 दिसम्बर के पूर्व नाम नये नाम को जोड़ने,विलोपित करने तथा मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया।एक एक कर सभी बीएलओ के कार्यो की समीक्षा की।समीक्षा को लेकर डीएम संतुष्ट नजर आये।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उप निर्वाचन पदाधिकारी ने की।उन्होंने उपस्थित बीएलओ को अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी किया।मौके पर उपस्थित बीडीओ वरुण केतन को समय समय पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को जांच करने की नसीहत दी।इस अवसर पर सेनुअरिया पंचायत की मुखिया ज्योति श्रीवास्तव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे गति लाने की बात कही।नया नाम जोड़ने और मृत लोगों का नाम विलोपित करने पर जोर दिया।मतदाता सूची पुनरीक्षण के समीक्षा बैठक में तिरहुत प्रक्षेत्र के कमीशनर गोपाल मीना,एडीएम राजीव कुमार सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबहादुर राम समाजसेवी पूर्व मुखिया रिंकू श्रीवास्तव और क्षेत्रीय बीएलओ शामिल रहे।
26