मझौलिया।शुक्रवार के दिन मझौलिया पुराना पेट्रोल पंप के समीप सतभिडवा पांडेय मार्केट में मयूरी इ रिक्शा शो रूम ए एम एजेंसी का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।उन्होंने बताया की आज पेट्रोल डीजल के महंगाई के कारण लोगों को सवारी करना अत्यधिक कठिन हो गया है।और पर्यावरण भी खराब हो रहा है। इसलिए इलेक्ट्रिक ई रिक्शा सवारी करना अत्यंत सुविधाजनक हो गया है।पेट्रोल डीजल महंगाई के चलते यह बहुत ही सहूलियत सवारी हो गया है।वही ई रिक्शा के प्रोपराइटर मेराजुल हक,एजाज अहमद ने बताया कि यहां पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।भारत का नंबर वन मयूरी ई रिक्शा सबसे अधिक माइलेज देने वाली है।वहीं उन्होंने बताया कि लोडर से लेकर हर एक प्रकार की गाड़ी उपलब्ध है।इस अवसर पर अमित कुमार पांडेय,निरमेश कुमार पांडेय,दीपू कुमार पांडेय,सुनील पांडेय आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
31