अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के बनिया पट्टी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र पर नगर के मठिया निवासी साइकिलिस्ट राष्ट्रीय प्लेयर बेबी कुमारी को सम्मानित किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी बी के विभा बहन ने बेबी कुमारी को सम्मान का चादर ओढ़ कर ईश्वरीय सौगात दिया और भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र मे जिसने भी लक्ष्य पर अपने को केंद्रित रखा वह सफल रहा। उन्होंने कहा कि जैसे एक साधक अपने आप को साधना में लीन रखकर ईश्वर के काफी करीब पहुंच जाता हैं,तथा छात्र कड़ी मेहनत के बदौलत बड़े से बड़े प्रतियोगिता मे सफल होते है इसी तरह सपोर्टस एवं साइकलिंग का क्षेत्र है जहां बहुत कुछ करने का गुंजाइश हमेशा बना हुआ है । राजयोग प्रशिक्षक एवं मीडिया विंग के बीके अशोक वर्मा ने कहा कि दुनिया में कई ऐसे उदाहरण है जहां दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत के बदौलत बड़े से बड़े मुकाम को लोगों ने हासिल की है। वर्तमान समय देश मे छात्रायें विभिन्न क्षेत्रों में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था का बागडोर 1936 में बाबा ने नारी शक्ति के हाथों में दिया। देश के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े हुए हैं और परमात्मा से शक्ति प्राप्त कर विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी द्वारा संचालित 20 प्रभागो में एक स्पोर्ट्स प्रभाग है ,इसके राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से काफी संख्या में प्लेयर आते हैं और आध्यात्मिक शक्ति संपन्न होकर जाते हैं ।उन्होंने कहा कि परमात्मा ने हर आत्मा में अपार शक्ति दी है, जिसने भी उस शक्ति को पहचाना और उसे जागृत किया उसने मनचाहा पद प्राप्त किया ।मोतिहारी मे काफी संख्या मे साइकिलिस्ट प्लेयर अपने प्रतिभा का डंका प्रदेश एवं देश में बजा रहे हैं आज यहां सम्मानित बेबी कुमारी एवं साइकलिंग एसोसिएशन से जुडकर कडी मेहनत करने वाले सभी का भविष्य काफी उज्जवल है ।कहा कि जिस लगन से दो-तीन वर्षों मे साइकिलिंग संगठन के सदस्यों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है ,यह चंपारण के लिए अत्यधिक गौरव का विषय है। संस्था के प्रदेश संयुक्त सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि बेवी कुमारी एक शांत और खेल के प्रति कर्मठ साइकिलिस्ट है।यह अर्जुन की तरह सिर्फ लक्ष्य को देखती है । साइकिल थामते हीं सिर्फ अपने गति पर केंद्रित हो जाती है। मैंने एक कोच के रुप मे इनके अंदर बहुत हीं मजबूती देखी है , भविष्य में यह बहुत अच्छा करके चंपारण को राष्ट्रीय फलक पर लायेगी, ऐसा हम उम्मीद रखते है।
गौरतलब है कि बेबी कुमारी 3 नवंबर को गोवा में होने वाले राष्ट्रीय गेम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। बिहार से दो सदस्यीय टीम का चयन राष्ट्रीय प्लेयर के रूप में हुआ है सम्मान समारोह में उपस्थित रहने वालों में बीके मनोज भाई, बीके बंशीधर भाई ,बीके सारिका बहन, बीके शशि कला ,बीके माधुरी ,बीके राम नंदन भाई, बीके इंजीनियर हरिशंकर एवं अन्य लोग थे।
34