बलिया। अवर अभियन्ता विजय प्रताप के साथ किये गये मार-पीट एवं गाली-गलौज के विरुद्ध अराजकतत्वों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ताओं ने आज दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन, अवर अभियन्ता के साथ भेद भाव कर रहा है। संज्ञेय धराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बाद भी अराजकतत्त्वों की गिरफ्तारी नहीं होना सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। महासंघ मांग करता है कि तत्काल अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा यदि इंजीनियर्स महासंघ का धैर्य टुटा तो पूरे जनपद के इंजीनियर्स अपना कार्य बन्द कर हड़ताल पर चले जायेंगे।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री ने कहा कि परिषद की नजर पुलिस प्रशासन की कार्यवाहियों पर है। यदि समय रहते गिरफ्तारी नहीं हुई तो परिषद अवर अभियन्ताओं को सुरक्षा की मांग को लेकर पूरे जनपद में आन्दोलन करेंगा। धरना सभा को परिषद के मण्डल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी सहित राहुल सिंह, अमित सिंह, राजेश पाण्डेय, मनीष गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनिल सिंह, जनार्दन यादव, दिनेश प्रजापति, वाई0डी0 मिश्रा, दिलिप श्रीवास्तव, कमल नारायण पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, धीरज यादव, हरेन्द्र सिंह, राघव प्रसाद, राम योगी कौशल कुमार उपाध्याय आशुतोष राय उपस्थित रहें।
35