बिहार के सीतामढ़ी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बेखौफ अपराधियों ने गोयनका कॉलेज के प्रोफेसर के जबरे में गोली मार दी है। आनन-फानन में घायल प्रोफेसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कंडीशन सीरियस बताई जा रही है। अपराधियो ने इस वारदात को कॉलेज परिसर में अंजाम दिया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि प्रोफेसर रवि पाठक हर दिन की तरह मंगलवार को भी समय से राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज पहुंचे थे। वे कॉलेज में मौजूद थे, तभी बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राम कृष्णा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने किस कारण से प्रोफेसर को गोली मारी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।
बता दें कि, रवि पाठक कॉलेज में फिजिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी हैं। वह अपने ड्यूटी पर थे इसी दौरान अपराधी कॉलेज के अंदर घुसे और प्रोफेसर को गोली मार दी। गोली रवि पाठक के जबड़े में लगी है। बताया जा रहा है कि,कॉलेज में ठेकेदारी का काम भी बड़े व्यापक तौर पर चल रहा है ऐसे में ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर रवि पाठक को निशाना बनाए जाने की बात सामने आ रही है।
100