बेतिया के मझौलिया में आग लगने से दो घर जलकर राख लाखों का नुकसान

2 Min Read
बेतिया के मझौलिया में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया है। वहीं गृह स्वामी का लाखों का नुकसान हुआ है। मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के सिरकहिया गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार सिरकहिया गांव निवासी मुसमात सभावती देवी तथा अमेरिका यादव का घर जलकर राख हो गया है। बताया जाता है कि दोनों एक ही पाटीदार है, और अपने दूसरे पाटीदार के यहां शादी में गुरुवार के रात घर के सभी लोग भोज खाने के लिए गए हुए थे। घर मे ताला लगा था। इस दौरान घर में अचानक आग लग गई।आग ने धिरे धिरे विकराल रूप धारण कर लिया तब ग्रामीणों की नजर अगलगी पर पड़ी। लोग जब तक कुछ समझते और समझ कर आग को बुझाते तब तक दोनों लोगों का फुसनूमा घर जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखें अनाज,बर्तन, कपड़ा सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री भी जलकर राख हो गई है। हालांकि आग लगने का कर्म का कुछ भी पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों के घंटो मस्तक के बाद आग पर काबू पाया गया। वही पीड़ित परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चलने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जितनी में उतनी बातें सुनने को मिल रही है।गांव मे तरह तरह कि चर्चाए हो रही है।
नौतन खुर्द पंचायत के मुखिया सौदागर साह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को संतावना दिया है, तथा अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।
अंचलाधिकारी सूरजकांत ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को घटनास्थल भेजा गया है।अगलगी में हुए क्षति का आकलन कर हर सम्भव मुआवजा दिया जायेगा।
23
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *