मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के तुलसी मोहनपुर गांव में विवादित जमीन पर धारा-144 लागू रहने के बावजूद दबंगों ने उक्त जमीन पर झोपड़ी बना ली है। दूसरे पक्ष के बुजुर्ग के द्वारा मना करने पर गाली-गालौज व जान मारने की धमकी दी जा रही है। वही इसकी सूचना पीड़ित के द्वारा सकरा पुलिस को दी गई। लेकिन दबंगों द्वारा झोपड़ी नुमा घर बनाने की प्रक्रिया सकरा पुलिस की मौजूदगी में भी होती रही।
इस मामले में पीड़ित तुलसी मोहनपुर गांव निवासी अनिल ठाकुर ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कई बार कोर्ट के द्वारा नोटिस हुई, दूसरे पक्ष के लोग कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। मामला कोर्ट में लंबित रहने के बावजूद गांव के ही शंभू नाथ ठाकुर, दीपक ठाकुर, रमन ठाकुर द्वारा दबंगता पूर्वक विवादित जमीन पर झोपड़ी बना ली गई। अब देखना लाजमी होगा की आने वाले दिनो में पुलिस इन दबंगो पर क्या कार्यवाही करती है।
मुजफ्फरपुर के सकरा में बुजुर्ग को जान से मारने की दी जा रही है धमकी, जाने क्या है मामला
Leave a review