- जनकल्याण के कार्यों को बेहतर तरीका से संपादित करने का लिया संकल्प
पटना- पटना के एक निजी होटल में आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में लायन डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता के अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर साथी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लायन डॉ. अनुपम ने कहा कि एक साल के अध्यक्ष के कार्यभार के दौरान वह क्लब द्वारा 2023-24 के लिए स्थापित लक्ष्यों को प्राप्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. समाज सेवा के कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करना उनकी टीम का लक्ष्य रहेगा. इस अवसर पर लायन प्रदीप खेतान, लायन मधुसुदन, लायन संजय अवस्थी, लायन स्मिता लाभ के कार्यक्रम के संचालन की देखरेख की.
14 सदस्य टीम से जुड़े:
आयोजित कार्यक्रम में लायन डॉ. अनुपम ने अध्यक्ष, लायन गायत्री ने सचिव, लायन केरोलिन पुष्पा ने कोषाध्यक्ष का कार्यभार संभाला. नए अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का जुलाई, 2023 से जून 2024 तक का होगा. कार्यक्रम का संचालन लायन नीता ने किया. निवर्तमान अध्यक्ष लायन रीता वर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कार्यों की जानकारी दी और कार्यभार की जिम्मेदारी लायन डॉ. अनुपम को दी. सदस्यों ने लायंस क्लब ऑफ़ पटना-अनंता द्वारा विगत एक साल में किये गए कार्यों की सराहना की. आगामी वर्ष के लिए लायन डॉ. अनुपम ने योजनाओं को सदस्यों के साथ साझा किया.
लायन मधुसुदन ने दिया सिलाई मशीन:
इस अवसर पर लायन मधुसुदन ने क्लब को एक सिलाई मशीन दिया और वचन दिया कि वह संस्था को एक और सिलाई मशीन एवं कंप्यूटर दान करेंगे. लायन प्रदीप खेतान ने एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट की शुरुआत करने पर बल दिया और उपलब्ध अवसरों के बारे में टीम को बताया.
लायन नंदा गर्ग ने निवर्तमान एवं नवनिर्वाचित टीम एवं उनके अध्यक्ष की सराहना की तथा लायन गायत्री के कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
29