अशोक वर्मा
मोतिहारी : मिशन मोदी 2024 द्वारा कृष्ण पैलेस रूपडीह में आयोजित विशिष्ट नागरिक सम्मान समारोह में “आजादी के इस अमृत कल में” भूतपूर्व सैनिक, अवकाश प्राप्त शिक्षक सहित कई विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने सम्बोधित किया।संचालन भाजपा नेता श्री राजा ठाकुर की।संबोधित कृनेवालो मे
आयोजक मंडल के श्री विश्वकांत विष्णु,श्री धर्मेंद्र सिंह,श्री मिंटू पाण्डेय आदि थे।
पूर्व मुखिया एवं निगम पार्षद श्री संतोष कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद श्री श्यामल कुमार, व्यवसाई श्री अरविंद कुमार, श्री कृष्णकांत सिंह उर्फ राजू सिंह ,श्री राजकिशोर प्रसाद, के साथ पूर्व सैनिकश्री रामशरण शर्मा ,श्री विजय राय, श्री एसके झा सूबेदार श्री देवलाल प्रसाद सूबेदार मेजर श्री कैलाश पांडे हवलदार श्री डीके सिंह हवलदार श्री शिव शंकर राय सूबेदार मेजर श्री आरके तिवारी ,श्री शीतल ठाकुर, अवकाश पूर्व शिक्षक श्री त्रिलोकी चौधरी,श्री राम प्रसाद सिंह समाजसेवी श्री अजय श्रीवास्तव ,श्री सुनील कुमार वर्मा ,श्रीमती अनीशा शर्मा ,श्रीमती रीता कुमारी सुनीता देवी सहित कुल 58 लोगों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा किसान सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश काफी ऊंचाई को प्राप्त किया है ।देश की प्रतिष्ठा तो बढी हीं है भाजपा का शान पूरे विश्व में बढा है। माननीय प्रधानमंत्री किसानों के आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है।किसान सम्मान स्वरूप पेंशन इसी प्रक्रिया के अंदर किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री युवाओं का आहवान किया है कि वह राष्ट्र सेवा में समर्पित हों और नए भारत के निर्माण में अपनी ऊर्जा को लगावे। संचालन के दौरान राजा ठाकुर ने कहा की पूर्वी चंपारण में भाजपा बिल्कुल मजबूत स्थिति में है और अखिलेश सिंह के नेतृत्व में हम लोग प्रधानमंत्री के कार्य को आमजन तक पहुंचा रहे हैं। सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है।
35