एसएनएस कॉलेज में एन एस एस दिवस मनाया गया।

2 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : एसएनएस कॉलेज में आयोजित एन एस एस दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप में ख्वाब फाउंडेशन मोतिहारी के डायरेक्टर प्रोफेसर मुन्ना कुमार,संजय सत्यार्थी, प्राचार्य  डा प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
      कार्यक्रम की  अध्यक्षता प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला
     एन.एस.एस प्रोगाम ऑफीसर डॉक्टर अमित कुमार  ने कहा कि युवाओं को सपने देखना चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर मेहनत करनी चाहिए ।
  अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता प्रोफे.मुन्ना कुमार ने युवाओं को एन एस एस से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने को कहा।
    इसके पश्चात डॉ मनीष कुमार यादव ने क्रांतिकारी कवि पाश को उद्धत करते हुए युवाओं को सपने देखने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए आगे आने को कहा । बेस्ट एनएसएस वॉलंटियर के रूप में कफील अहमद आजाद को सम्मानित किया गया।
   इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने काव्य पाठ एवं स्वरोचित कविताएं भी पढ़ी।
   इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.मिंकेश चौधरी, प्रो.बी.के राम ,डॉ.रुपेश वर्मा, प्रो. नितेश कुमार, डॉ. सुरेश नारायण, डॉ. सुधा चौधरी, डॉ.सुधांशु ,गौतम, डॉ. विक्रम सिंह ,बड़े बाबू ,रामकृष्ण, विजय कुमार और प्रमुख एनएसएस स्वयंसेवकों में कफील आजाद ,मोहित,प्रिंस, शिवानी,शम्भवी,ज्योति,शमा परवीन आदि उपस्थित थे।
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *