काफी कष्ट में जी रहे हैं बलुआ टाँल वार्ड नंबर 34 के लोग

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : कई दशकों से नगर के बलुआ टाल वार्ड नंबर 34 की जनता जल जमाव, सडांध  एवं बीमारियों के बीच जीवन जी रही थी लेकिन मोतिहारी स्टेशन के आधुनिकरण का कार्य आरंभ होने के साथ ही इस मोहल्ले के लोगों का कष्ट अब चरम पर है। अभी लोग प्रतीक्षारत ही थे कि सड़क और नाली बनेगी और हमें राहत मिलेगी लेकिन दोहरी लाइन कारण के कारण अब जल जमाव और भी कष्ट कारक हो गया है। मोहल्ले के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल है ।बहुत हीं आवश्यक कार्य वश लोग निकल पा रहे हैं। वाहनों का निकलना तो लगभग बंद हीं हो चुका है।सड़क एक नाली का रूप ले चुकी है। मोहल्ले में कई महत्वपूर्ण संस्था एवं लोगों का निवास है जिसमें स्वामी हरिदास संगीत विद्यापीठ, जाने माने अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह के अलावा जदयू के प्रदेश नेता कुमार शिव शंकर सरकारी अधिवक्ता का निवास होने के बावजूद भी इस मुहल्ले का कोई स्थाई  निराकरण नहीं हो पा रहा है जोअपने आप में बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहा है ।यही स्थिति कमोबेश छतौनी के बढ़ई टोला रोड की है। वह रोड  प्राय: बरसात के दिनों में बंद हो जाती है। नालियां बिल्कुल ही लबालब है सफाई का अभाव है ,लोग उसी में जीने के  अभ्यस्त हो गए हैं। विकास का लाख ढींढोरा पीटा जाए , विधायक हो या नगर निगम  की मेयर सभी का दावा खोखला साबित हो रहा है ।बढई टोली क्षेत्र में नगर निगम के मेयर का आवास है लेकिन आज अगर शहर का सबसे बड़ा बदतर कुछ सड़के है उसमें बढई टोली का स्थान आता है। उसी मोहल्ले में कई महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं जैसे अमृत मिडिल स्कूल, डॉक्टर  शशि भूषण गुप्ता का नर्सिंग होम आदि है। प्रसिद्ध  अधिवक्ता वीणा राय  का निवास  मोहल्ले में है। पूर्व राज्यसभा सदस्य ब्रह्मदेव राम शास्त्री का निवास भी  उसी में है लेकिन वहां  विकास की झलक नहीं दिख रही है । सौभाग्य की बात शहर के लिए रहा कि इस वर्ष बारिश बहुत कम  हुई  वरना शहर की जो स्थिति होती वैसा शायद बिहार में  किसी भी शहर की नही होती।
25
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *