छात्र युवा फ्रंट का द्वितीय जिला सम्मेलन सम्पन्न

1 Min Read
बलिया : आज दिनांक 24 सितम्बर 2023 रविवार को टाउन हॉल बलिया में छात्र – युवा फ्रंट का द्वितीय जिला सम्मेलन सम्पन्न हुआ। छात्रों युवाओं की मुख्य समस्या महंगी होती शिक्षा और घटते रोजगार के सवाल पर वक्ताओं ने बातें रखी। कहा गया की पूंजीवादी व्यवस्था में महंगाई व बेकारी की समस्या हल नहीं हो सकती। उसके लिए व्यवस्था परिवर्तन आवश्यक है। व्यवस्था में सुधार व परिवर्तन के लिए छात्रों युवाओं को संघर्ष करना होगा। संघर्ष के लिए संघठन की वैचारिकी की कमी को दूर करना होगा । संघठन व संघर्षों में जाति धर्म की राजनीति व उपभोक्ता संस्कृति का विरोध करके समाज व राष्ट्र हित की राजनीति को विकसित करना होगा। सम्मेलन में मंटू जी, मिथिलेश, राजशेखर, गौरव श्रीवास्तव , राज नारायण ब्रह्मदत्त तिवारी , श्याम नारायण सिंह , संतोष सिंह ने बातें रखी। अध्यक्षता जनार्दन सिंह और संचालक अतहर ने किया।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *