रिपोर्ट – विक्की कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश
उत्तर प्रदेश के बलिया में स्थित श्री राम मंदिर छोड़हर में प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति का अनावरण की भव्य तैयारी चल रही है। मंदिर के प्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन 14 नवंबर 2024 को होगा।
इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
संजय मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन मंदिर के निर्माण और उसके महत्व को दर्शाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें वे भगवान राम की आराधना कर सकेंगे और मंदिर की सुंदरता का अनुभव कर सकेंगे।
इस आयोजन का विशेष आकर्षण स्व पंडित केशव प्रसाद मिश्र की प्रथम पुण्य तिथि एवं मूर्ति अनावरण होगा।
70